आज भारत संविधान गौरव दिवस पर हाथरस नगर में एक कार्यक्रम सर्कुलर रोड बूथ नंबर 301 पर विजय वार्ष्णेय जी के प्रतिष्ठान पर संपन्न हुआ भारत संविधान रचयिता परम श्रद्धेय डॉ भीमराव अंबेडकर जी के छवि चित्र पर सभी बंधुओ द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई वह उन्हें याद किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनूप अग्रवाल होता है के द्वारा कहा गया भारत संविधान रचयिता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के मार्गदर्शन में जो संविधान बन गया है वह अतुलनीय एवं अनुकरणीय है, कांग्रेस के द्वारा भारतीय संविधान ki धज्जियां उड़ाई गई है, कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष मूलचंद बासनी जी द्वारा संविधान रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर जी को नमन करते हुए कहा गया कांग्रेस के द्वारा जो संविधान में छेड़छाड़ की गई है वह अंबेडकर जी का अपमान है, कार्यक्रम के संचालक विजय वार्ष्णेय ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान केवल कांग्रेस के द्वारा ही किया गया है तथा कांग्रेस के द्वारा ही वर्तमान में संविधान में हुए 104 संशोधन में से 75 संशोधन किए गए हैं जो कि गलत है,, कार्यक्रम में कार्यक्रम में पूर्व नगर अध्यक्ष मोहन पंडित जी, नगर महामंत्री मुरारी लाल बासनी जी, नारायण अग्रवाल जी, कैलाश कूलवाल जलज अग्रवाल जी यश वार्ष्णेय जी, तथा अन्य काफी लोग उपस्थित थे