PDN NEWS

Live  

PDN NEWS
हाथरस

जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस सहेली ने डॉक्टर्स डे मनाया
522 दिन
जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस सहेली द्वारा डॉक्टर्स डे के दिन डॉक्टर प्रियंका दास जैन जी का पटका पहनाकर गिफ्ट देकर सम्मान किया। वर्धमान हॉस्पिटल में डॉ प्रियंका दास जैन जी ने सभी सदस्यों को बताया कि हमें अपनी दिनचर्या कैसे रखनी चाहिए और उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों से सभी को खुश रहना चाहिए स्वस्थ रहने का एक ही इलाज है खुश रहो स्वस्थ रहो मस्त रहो। इसमें हमारी चार्ट प्रेसिडेंट मंजू लता वार्ष्णेय ,चार्ट सेक्रेटरी रजनी आंधी बाल, वाइस प्रेसिडेंट गुंजन दीक्षित,यूनिट डायरेक्टर सीमा वार्ष्णेय, आईपीपी माधवी पचौरी, अध्यक्ष मधु अग्रवाल, सचिव शालिनी वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष प्रीति वार्ष्णेय, मीडिया प्रभारी शालिनी पोद्दार, मधुराज, मधुलिका आदि उपस्थित रही।