जे सीआई हाथरस ग्रेटर द्वारा 26 जनवरी पर अपने ही चैप्टर के वरिष्ठ सदस्य रूपेश जी के प्रतिष्ठान महिन्द्रा फस्ट्र च्वाईस हाथरस पर 75 वां गणतन्त्र दिवस बडे हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया,
जिसमें जे सी आई अध्यक्ष मनीष गोयल ने आये हुए सभी पदाधिकारिंयो एंव सदस्यों का स्वागत किया।
तत्पश्चात सभी सदस्यों द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रगान में सहभागिता की गई।
कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष जेसी दर्पण अग्रवाल, जेसी सुमित बंसल, जेसी व्यंकटेश अग्रवाल, जेसी रुपेश गर्ग,जेसी प्रवीन अग्रवाल, जेसी दीपक अग्रवाल, जेसी राहुल जैन, जेसी पीयूष खण्डेंलवाल,जेसी जतिन अग्रवाल, जेसी कृष्णा अग्रवाल, जेसी सचिन अग्रवाल, जेसी अतुल अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।