श्री रेवती मईया मेले का समापन समारोह मंदिर सेवायत पंडित प्रमोद चतुर्वेदी (पोई गुरु ) एवं प्रमुख उद्धोगपति एवं समाजसेवी दीपक बूटिया की संरक्षता में भण्डारा वितरण के साथ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद राजेश दिवाकर एवं पूर्व आई0 पी0 एस0 आदित्य वर्मा रहे। इन्होने रेवती मईया मेले के कार्यक्रमों के सभी संयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि इस बर्ष इनके द्वारा बहुत अच्छे कार्यक्रम आयोजित किये गये एवं आगामी बर्ष में रेवती मईया मेला और ऊंचाइयों को छुयेगा तथा उन्होंने आगामी बर्ष मे होने वाले मेले मे हर तरीके का सहयोग करने का संकल्प लिया। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अतुल आँधीवाल ने मेले मे आने वाले सभी राजनेताओं अतिथियों तथा सभी दर्शनार्थियों तथा दर्शकों का आभार प्रकट किया। मदनमोहन गौड़ एड, सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह गुड्डू व विकास भारद्वाज ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। मेले के व्यवस्था में प्रमुख रूप से जयप्रकाश तिवारी, जीवनलाल शर्मा, डाo नीरज वार्ष्णेय, बांके बिहारी अपना वाले, अनिल कश्यप, प्रमोद दहलबी, कैलाश चंद्र एडवोकेट, धीरज वार्ष्णेय एडवोकेट, अशोक गुड़ वाले, मुकेश जेवरी, रामगुप्ता प्रेस वाले, आशू आँधीवाल, कुनाल वार्ष्णेय गुड़ वाले, विशाल बग्गा, चौधरी राजेंद्र सिंह, डॉली पहलवान, रामेश्वर चौहान एड, हेमंत राहुल चतुर्वेदी रहे।