PDN NEWS

Live  

PDN NEWS
हाथरस

रक्तदान मानवता की बहुत बडी पहचान है रक्तदानी अनजान व्यक्ति को भी रक्त देकर मानवता का रिश्ता कायम कर लेते हैं ।
164 दिन
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स के तत्वावधान में और पूर्व प्रधान अजीतपुर गोपाल सिंह के सानिध्य में पहली बार ग्रामपंचायत मे लगे रक्तदान शिविर में महिला, पुरुष,युवाओ ने बडे ही उत्साह और हर्षोल्लास से भाग लिया सभी ग्रुपों का 40 युनिट रक्त एकत्रित हुये ।राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने कहा कि ग्रामपंचायत मे रक्तदान के लिए ऐसा उत्साह पहली बार देखने को मिला है यहां के सभी रक्तदानी बहुत उत्साहित है रक्तदान मानवता की अनूठी मिसाल है जो लोगों को जीवनदान देता है रक्तदानियों ने लाखों लोगों को जीवनदान दिया है ऐसे रक्तदानियों को हमारा सल्यूट है । शिविर के मुख्य आयोजनकर्ता गोपाल सिंह ने कहा कि हमारी दिली इच्छा थी कि हमारी ग्रामपंचायत मे भी रक्तदान शिविर लगे और यहां के लोग भी रक्तदान करें हम लोग तो समय समय पर रक्तदान करते रहे है एडीएचआर के माध्यम से यह शिविर लगा और लोगों ने उम्मीद से ज्यादा सहभागिता की आगे भी भविष्य में ऐसे रक्तदान शिविर लगाते रहेंग। जिलाध्यक्ष उपवेश कौशिक ने कहा कि एडीएचआर इस रक्तदान की मुहिम को जन-जन.मुहिम बनाने में लगा हुआ है एडीएचआर की मुहिम से प्रेरित होकर लोग अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, और अपनी पारिवारिक खुशियों के मौके पर रक्तदान व शिविर लगा रहे यही इस मुहिम की सफलता का सूचक है सभी रक्तदानियों को सर्टिफिकेट व पानी का कैम्पर देकर प्रोत्साहित किया । शिविर की सफलता मे शैलेंद्र सांवलिया, कमलकांत दोवराबाल, अनिल अग्रवाल, रवि गुप्ता, मुरारी चौधरी, महेश वर्मा, गौरव पाठक,संगीता सिंह,रवी कुमार राजपूत ,मंजुल कुमार, सौरभ कुमार सिंह गुलशन कुमार, बिपिन कुमार, विकास सिह,गगन सेंगर, राज सिंह,विकास कश्यप,आदि लोगों को सराहनीय योगदान रहा।