इनरव्हील क्लब ऑफ हाथरस जाग्रति द्वारा समाज सेवा के अन्तर्गत एक अति निर्धन कन्या के विवाह के अवसर पर गृहस्थी का सामान व सहायता राशी भेंट की गई । अर्थिक तंगी के कारण परिजनों को सामान जुटाना मुश्किल हो रहा था इसलिए क्लब से गोदरेज की अलमारी सहित सभी आवश्यक सामान व खाद्य सामग्री आटा चीनी आदी एकत्रित कर भेंट किया । इस अवसर पर सी जी आर गुंजन दीक्षित, अध्यक्ष मंजूलता वार्ष्णेय, सचिव मधुराज शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रभा खेमका, मीनू अग्रवाल, रजनी आंधीवाल, पवन पचौरी, अलका वार्ष्णेय, दीप्ती वार्ष्णेय आदी सदस्य उपस्थित रही ।