PDN NEWS

Live  

PDN NEWS
हाथरस

इनरव्हील क्लब ऑफ हाथरस जागृति द्वारा किया गया कन्या विवाह में सहयोग
33 दिन
इनरव्हील क्लब ऑफ हाथरस जाग्रति द्वारा समाज सेवा के अन्तर्गत एक अति निर्धन कन्या के विवाह के अवसर पर गृहस्थी का सामान व सहायता राशी भेंट की गई । अर्थिक तंगी के कारण परिजनों को सामान जुटाना मुश्किल हो रहा था इसलिए क्लब से गोदरेज की अलमारी सहित सभी आवश्यक सामान व खाद्य सामग्री आटा चीनी आदी एकत्रित कर भेंट किया । इस अवसर पर सी जी आर गुंजन दीक्षित, अध्यक्ष मंजूलता वार्ष्णेय, सचिव मधुराज शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रभा खेमका, मीनू अग्रवाल, रजनी आंधीवाल, पवन पचौरी, अलका वार्ष्णेय, दीप्ती वार्ष्णेय आदी सदस्य उपस्थित रही ।