PDN NEWS

Live  

PDN NEWS
हाथरस

75 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर निस्वार्थ सेवा संस्थान कार्यालय पर झंडा फहराया गया
680 दिन

 निस्वार्थ सेवा संस्थान हाथरस के नया मिल कार्यालय पर 75 वें गणतंत्र दिवस पर अध्यक्ष व सभी कार्यकारिणी व सहकार्यकारिणी सदस्य ने मां भारती की चित्रपट पर माल्यार्पण करने के पश्चात राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उसके बाद राष्ट्रगान गाया गया।

संस्था के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने सभी देश वासियो को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने गणतंत्र दिवस मनाने के अवसर एवं संविधान लागू होने में महापुरुषों के बलिदान, त्याग एवं संघर्ष को इंगित करते हुए इस दिवस को अक्षुण्ण बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि विगत संविधान लागू होने के 74 साल में देश ने काफी प्रगति क़ी है लेकिन अभी भी और प्रगति की जरूरत है। सभी अपने दायित्वों का ईमानदारी और सक्रियता से निर्वहन करें। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल,सचिव नीरज गोयल, प्रवक्ता हिमांशु गौड़,कोऑर्डिनेटर चंद्र प्रकाश अग्रवाल, सोशल मीडिया प्रभारी सारांश टालीवाल, ध्रुव कोठीवाल, वरुण अग्रवाल ,लोकेश सिंघल, तरुण राघव,निष्कर्ष गर्ग, आलोक अग्रवाल, अवधेश कुमार , विशाल सोनी,रितिक बंसल ,मयंक ठाकुर आदि मौजूद रहे