शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था निस्वार्थ सेवा संस्थान ने एक बार फिर मानवता की सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया। संस्था के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर संस्था ने आज बागला जिला अस्पताल में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। श्री सुनील अग्रवाल जी हर वर्ष अपने जन्मदिन को किसी भव्य समारोह के बजाय जरूरतमंदों को रक्त दान करके मनाते हैं, जो उनके निस्वार्थ सेवा भाव प्रस्तुत करता है।उनकी यह प्रेरणादायी परंपरा अब संस्था का अभियान बन चुकी है, जिसमें हर वर्ष बड़ी संख्या में लोग रक्तदान करते हैं। इस अवसर पर बोलते हुए, निस्वार्थ सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्री सुनील अग्रवाल ने कहा, "मेरा मानना है कि जन्मदिन सिर्फ खुशियां मनाने का नहीं, बल्कि उन खुशियों को दूसरों के साथ बांटने का भी अवसर होता है। रक्त दान से बड़ा कोई दान नहीं, क्योंकि यह किसी के जीवन को बचाने का सीधा माध्यम है।
इसके पश्चात दोपहर के समय आगरा रोड स्थित वृद्धाश्रम में भी जाकर सभी बुजुर्गों के साथ जन्मदिन मनाया गया एवं सभी को मिष्ठान , फल और ज़रूरी वस्तुएँ भेंट कींl साथ ही शाम के वक्त गांधी तिराहा स्थित निस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा संचालित रोटी बैंक पर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गयाl ग़रीब एवं जरुरतमंद लोगो के साथ केक काटकर धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया साथ ही उनके लिए उत्कृष्ट भोजन की व्यवस्था की गईl संस्थान के सदस्यों ने कहा कि यह परंपरा हर साल जारी रहेगी और इस दिन को केवल जश्न नहीं बल्कि “सेवा संकल्प दिवस” के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव नीरज गोयल , कोषाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी सीए प्रतीक अग्रवाल , प्रवक्ता हिमांशु गौड़ , कॉर्डिनेटर चंद्र प्रकाश अग्रवाल , सोशल मीडिया प्रभारी सारांश टालीवाल, सह सचिव तरूण राघव , सह सचिव निश्कर्ष गर्ग , ध्रुव कोठीवाल, डॉ रंगेश शर्मा , सतेंद्र मोहन, विशाल सोनी, सुलभ गर्ग, सौरभ शर्मा, आलोक अग्रवाल, कनज सारस्वत , सुनील कुमार ,आशीष अग्रवाल आदि उपस्थित रहे ।