निस्वार्थ सेवा संस्थान ने सामाजिक जागरूकता और अनुभव साझा करने की अनूठी पहल के तहत 11वां 'एक चाय - अनुभव की’ कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस विशेष कार्यक्रम में समाज के अनुभवी व्यक्तियों द्वारा अपनी जीवन यात्रा, संघर्ष और सफलता की कहानियाँ साझा कीं जाती है |जिससे युवा पीढ़ी को सीख और प्रेरणा मिली।कार्यक्रम का आयोजन में चाय की चुस्कियों के बीच जीवन के अनुभवों पर चर्चा हुई।
इस कार्यक्रम में दून पब्लिक स्कूल, हाथरस के प्राचार्य श्री जे.के. अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। श्री जे.के. अग्रवाल ने अपनी जीवन यात्रा, संघर्षों, और उपलब्धियों के अनमोल अनुभवों को साझा करते हुए युवाओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जीवन में चुनौतियों का सामना सकारात्मकता और समर्पण के साथ करना चाहिए। साथ ही, उन्होंने युवाओं को समाज के प्रति निस्वार्थ भाव से सेवा करने और अपनी जिम्मेदारियों को समझने का संदेश दिया एवं युवाओं को समय का सदुपयोग करने और निरंतर सीखते रहने का संदेश दिया।
निस्वार्थ सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने बताया कि ‘एक चाय – अनुभव की’ कार्यक्रम का उद्देश्य बुजुर्गों और अनुभवी लोगों के जीवन की सीख को समाज के अन्य वर्गों तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि समाज के वरिष्ठ नागरिकों के अनुभवों का सही उपयोग करके युवा पीढ़ी अपने भविष्य को संवार सकती है और बेहतर निर्णय ले सकती है।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भी अपने विचार साझा किए और बताया कि इस प्रकार के आयोजन समाज को एकजुट करने और अनुभवों के आदान-प्रदान के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने श्री जे.के. अग्रवाल जी का धन्यवाद किया और यह आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे।
इस अवसर पर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सीए प्रतीक अग्रवाल , प्रवक्ता हिमांशु गौड़ , लोकेश सिंघल, निश्कर्ष गर्ग एवं सौरभ शर्मा उपस्थित रहे ।