अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के क्षेत्रीय मंत्री श्री लखन सिंह जी भाई साहब एवं ब्रज प्रदेश संगठन मंत्री श्री राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल एडवोकेट के हाथरस जनपद में फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के कैंप कार्यालय पर पधारने पर उनका भव्य स्वागत किया गया उनके साथ श्री दिनेश जी बघेल एवं श्री राजकुमार जी पाराशर एवं श्री विष्णु जी वर्मा वरिष्ठ व्यापारी नेता ठाकुर राजीव सिंह जी डब्बू जी श्री सुनील अग्रवाल जी योगेश बंसल जी योगी लाला सौरभ वर्मा मोनू भैया नितिन अग्रवाल जगदीश वर्मा पीयूष अग्रवाल सचिन अग्रवाल आदि ने कार्यक्रम में सहभागिता कर मुख्य वक्ता श्री लाखन सिंह जी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्राहक पंचायत समिति का मुख्य कार्य दुकानदार एवं ग्राहकों में आपसी सामान्य बनाना है ग्राहक को उचित मात्रा में उचित कीमत पर उचित सामान मिले हमारी भारतीय संस्कृति को अंग्रेजों द्वारा पथभ्रष्ट किया गया सर्वप्रथम आने हमारे गुरुकुल प्रणाली को नष्ट कर मैकाले शिक्षा पद्धति अपनाने का कानून बनाया उसके पश्चात हमारी ग्राम नगर पंचायत द्वारा हुए फैसले को अवैध का बताते हुए कोर्ट कचहरी प्रणाली को अपनाने विधान बनाया तत्पश्चात आपसी विनमय प्रणाली , समान के बदले समान अथवा सेवा जारी प्रणाली को ध्वस्त करते हुए सरकारी श्रम और टैक्स पंजीकरण नियम अली को विकसित करते हुए कठोर नियम बनाए जो अब तक चले आ रहे हैं हमारी भारतीय संस्कृति की विशेषता सुख-दुख के आपसी भाई बंधुत्व की भावना शिकार करने की प्रणाली को पूर्ण रूप से समाप्त कर दिया अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत एक सामाजिक संगठन है जोकि ग्राहक हितों की रक्षा के लिए ग्राहकों की सशस्क्तीकरण का कार्य देशभर में 1974 से निरंतर कर रहा है अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का मानना है कि एक जागरूक और सशक्त ग्राहक राष्ट्र को उन्नति के शिखर पर पहुंचा सकता है जन्म के पूर्व से लेकर मृत्यु के पश्चात जो भी उपभोग व क्रियाकलाप होते हैं उसी अर्थव्यवस्था चक्र में हम सभी कभी ना कभी ग्राहक की भूमिका में होते हैं अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत पंजीकृत संस्था है है इसका कार्य क्षेत्र गांव से लेकर गलियों तक संपूर्ण भारत में है उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले स्तर पर इकाइयों का गठन हो चुका है तहसील गांव पंचायत और वार्ड स्तर पर शीघ्र इकाइयों का गठन का 50 वी स्वर्ण जयंती समारोह 24 सितंबर 2024 अखिल भारतीय स्तर पर मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां अभी से प्रारंभ हो चुकी है श्री राजेंद्र जी अग्रवाल एडवोकेट ने कहा अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा वर्तमान में हो रही खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरी के खिलाफ शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है ग्राहक पंचायत ना तो कोई राजनीतिक संगठन है और ना सामंतवादी संगठन है यह एक सामन्वयवादी संगठन है कल्याण के विभिन्न अंगों के मध्य समन्वय स्थापित करना चाहता है भारतीय संस्कृति परंपराओं का पोषण करने वाला ग्राहक और दुकानदार बने ऐसा हमारा लक्ष्य है पंचायत का संकल्प कि देश की अर्थव्यवस्था का चित्र हम मिलकर बदलेंगे शोषणकारी व्यवस्था किस स्थान पर पोषण कारी मंगलकारी अर्थव्यवस्था लाएंगे जिससे सभी का कल्याण हो मंगल हो इस अवसर पर श्री राजीव सिंह जी डब्बू को हाथरस जिला अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का जिला संयोजक नियुक्त करते हुए शीघ्र अपनी टीम के गठन करने का निर्देश श्री लखन सिंह की माध्यम से श्री राजेंद्र प्रसाद जी अग्रवाल एडवोकेट ने दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने करते हुए सभी अतिथियों का पीत वस्त्र पहना कर भव्य स्वागत किया और सभी को धन्यवाद प्रेषित करते हुए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत को तन मन धन से सहयोग देने की घोषणा की