सादर निमंत्रण! श्री श्री 1008 श्री राघवेंद्र सरकार जी की कृपा से श्री हनुमान जी महाराज के अन्नकूट प्रसादी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस पवित्र अवसर पर आप और आपका परिवार सादर आमंत्रित हैं। यह आयोजन 14 नवंबर 2024, गुरुवार को शाम 5 बजे से नवग्रह मंदिर, अलीगढ़ रोड, हाथरस में हरि इच्छा तक चलेगा। कृपया पधारकर भगवान हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त करें और प्रसाद ग्रहण कर पुण्य का लाभ उठाएं। निवेदक: दिनेश गुरु, संपर्क: 9058930560। आपके आगमन से यह आयोजन और भी शुभमय होगा।