आपको बता दे 22.अप्रेल कोतवाली हाथरस पर वादी द्वारा सूचना दी गयी कि 22 अप्रेल की सांय वादी व उनका लड़का दोनों मारूति गारमैन्टस चक्की बाजार में अपनी दुकान पर थे तथा वह दुकान का सामान सम्भाल रहा था, तभी मोटरसाईकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया, जिसमें वह बाल-बाल बच गये । जिसके सम्बन्ध में वादी की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली हाथरस पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया ।
पुलिस अधीक्षक हाथरस देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर/अपराध के नेतृत्व में टीमों का गठन कर घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था तथा एस0ओ0जी0 टीम को भी लगाया गया था । जिसके क्रम में थाना कोतवाली हाथरस पुलिस एवं एस0ओ0जी0 टीम के कठिन परिश्रम व अथक प्रयासोपरान्त धरातलीय साक्ष्य, टेक्निकल ऐड व प्राप्त अन्य लाभप्रद सूचनाओं के अभिसंकलन की मदद से थाना कोतवाली हाथरस पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम की संयुक्त कार्यवाही में प्रकाश में आए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है
* पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के नाम दिनेश उर्फ पूठा पुत्र इन्द्रपाल सिहं उर्फ ईश्वर निवासी ग्राम नगला इमलिया थाना हाथरस जक्शंन और - राजकुमार उर्फ पहलवान उर्फ करुआ पुत्र महेन्द्र सिह जाटव निवासी अईयापुर थाना कोतवाली सदर है जिनके पास से पुलिस ने 01 तमंचा व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर (अभियुक्त दिनेश उपरोक्त से) ।
2 - 01 तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर ( अभियुक्त राजकुमार उर्फ पहलवान उपरोक्त से) ।
3- एक मोटर साईकिल अपाचे रंग काला (घटना मे प्रयुक्त) बरामद की है
कोतवाली सदर प्रभारी शिवकुमार शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाशों पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है जुने सुसंगत धाराओं में जेल भेजा जा रहा है