PDN NEWS

Live  

PDN NEWS
हाथरस

फिरौती हेतु अपहरण की घटना का खुलासा चार गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से मोटरसाइकिल तमंचा कारतूस फिरौती की रकम से बचें 18 हजार रुपए बरामद
923 दिन

26.मई को बनी सिंह पुत्र नरसी सिंह निवासी ग्राम सिकन्दरपुर थाना हाथरस जंक्शन हाल निवासी ग्राम नगला खान थाना हाथरस गेट द्वारा थाना हाथरस गेट पर सूचना दी कि उनका पुत्र देवेश कुमार (उम्र करीब 17 वर्ष 06 माह) बाजार जाने के लिए कहकर घर से गया था, जो वापस नही आया है । जिसके सम्बन्ध में वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हाथरस गेट पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । 

पुलिस अधीक्षक हाथरस  देवेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर   टीमों का गठन कर घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था ।
 जिसके क्रम में हाथरस गेट पुलिस एवं एसओजी टीम के कठिन परिश्रम व अथक प्रयासोपरान्त धरातलीय साक्ष्य, सर्विलांस सेल की टेक्निकल एड, सीसीटीवी फुटेज व प्राप्त अन्य लाभप्रद सूचनाओं के अभिसंकलन से थाना हाथरस गेट पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में अपह्रत के दोस्तों द्वारा ही अपने दोस्त देवेश कुमार के अपहरण की साजिश करके फिरौती मांगने की घटना का सफल अनावरण किया गया है ।

 पुलिस टीम ने । अभियुक्त आशीष उपरोक्त को गिरफ्तार कर कडाई से पूछताछ की गयी तो बताया पैसो की जरूरत के लिये उसने अपने दोस्त 1-अभिषेक उर्फ अभी 2-दीपक 3-योगेश उर्फ विशम्भर के साथ मिलकर अपने दोस्त देवेश पुत्र बनी सिंह का अपहरण कर फिरौती में पैसा बसूलने की प्लानिंग बनाई थी 
* हाथरस गेट पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्तों के नाम- आशीष पुत्र यतेन्द्र शर्मा निवासी सिकन्दरपुर थाना हाथरस जंक्शन 2- अभिषेक उर्फ अभी पुत्र ब्रजेश कुमार निवासी नगला कुवंरजी,3- दीपक पुत्र नेत्रपाल निवासी नगला कुवंरजी ,4- योगेश उर्फ विशम्भर पुत्र अमर सिंह निवासी नगला कुवंरजी थाना हाथरस गेट -है * जिनके कब्जे से पुलिस ने - एक मोटरसाईकिल बजाज सीटी 100 नम्बर UP 86 C 7607 । (घटना में प्रयुक्त)
2- एक अवैध तमंचा 315 बोर ।
3- दो जिन्दा कारतूस 315 बोर 
4-  नगद 18000 रू0 (फिरोती हेतु लिये रूपयों में से शेष) बरामद किए हैं