हर साल 1 मई का दिन अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन मजदूरों के महत्व, सम्मान, एकता और अधिकारों के समर्थन में मनाया जाता है। तीनों ग्रुपों के सदस्यों ने मिलकर मजदूर दिवस के दिन मजदूरों को टिफिन और अंगोछा बांटे। साथ ही सभी मजदूरों को कोल्ड ड्रिंक पिलाई। इस कार्यक्रम में जायंट्स सहेली की अध्यक्ष मधु अग्रवाल ,सचिव शालिनी वार्ष्णेय , कोशाअध्यक्ष प्रति वार्ष्णेय और मधुलिका । जायंट्स रंगोली की अध्यक्ष चारू शर्मा ,कोषाध्यक्ष सरिता शर्मा, शोभा। जायंट्स डायमंड की आईपीपी पूजा वार्ष्णेय, अध्यक्ष गीता वार्ष्णेय, सचिव पूजा वार्ष्णेय ,कोषाध्यक्ष रुचि अग्रवाल का भरपूर सहयोग रहा।