भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव धूमधाम के साथ मनाये जाने के लिये नयागंज स्थित 1008 ठा.श्री नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पर श्री जैन नवयुवक सभा की एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक का शुभारम्भ हलवाई खाना स्थित श्री पाश्वनार्थ दिगम्बर जैन मंदिर प्रबंधक राकेश जैन द्वारा मंगलाचरण करने से हुआ था। जिसमें भगवान महावीर के जन्मकल्याणक महोत्सव पर्व 10 अप्रैल 2025 को शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाले जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि एक दिन पूर्व जो सांस्कृतिक कार्यक्रम होते व रथ के लिये बोलिया लगायी जाती है उसके लिये अब 9 अप्रैल के स्थान पर 6 अप्रैल रविवार को बाल मेला, रथ के लिये बोलिया, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। 10 अप्रैल को भगवान महावीर की निकलने वाली शोभायात्रा से पूर्व प्रातः 5 बजे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रभात फेरी निकाली जायेगी। बैठक में होली मिलन समारोह आगामी 16 मार्च को सपरिवार मनाये जाने का भी निर्णय लिया गया है। बैठक में समाज के कई लोगों ने भगवान महावीर जयंती की शोभायात्रा में कई अन्य झांकिया तैयार करने की जिम्मेदारी ली और कहा कि इस बार शोभायात्रा में और अधिक भव्य रूप से झांकिया निकाली जायेंगी। बैठक में विश्व बंदनीय पूर्णमती माताजी को हाथरस लाने के लिये जैन समाज के लोग बडी संख्या में धौलपुर जायेंगे और उनसे भगवान महावीर जन्मकल्याणक शोभायात्रा में शामिल होने का आग्रह करेगें। बैठक में बताया कि पिछले दिनों बाल पंडित विशाल जैन, संजीव जैन भूरा, आशीष जैन सहित कई महिला व पुरूष पूर्णमती माताजी से मिलने के लिये धौलपुर गये थे और बताया कि उनका पैदल बिहार दिल्ली के लिये हो रहा है। समाज के लोगों को जागरूक करने के लिये और भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये है। बैठक में प्रमुख रूप से श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश जैन लाल वाले, सुधीर जैन, संजीव जैन भूरा, महामंत्री अमित जैन, कोषाध्यक्ष ई.विवेक जैन, मंत्री आशीष जैन मोनू, उपाध्यक्ष गगन जैन, उपमंत्री कपिल जैन चूरन वाले, प्रचार मंत्री ललित जैन, आय व्यय निरीक्षक संजीव जैन लुहाडिया, नयागंज जैन मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष संदीप जैन ज्वैलर्स, संरक्षक धन्य कुमार जैन सोगानी, अनूप जैन लाल वाले, अतुल जैन टैªजरी, पंकज जैन ट्रंक वाले, हिमांशु जैन, श्वेतांक जैन, नितिन जैन, अतुल जैन एडवोकेट आदि मौजूद थें।