PDN NEWS

Live  

रीतेश वार्ष्णेय
हाथरस

*थाना हाथरस गेट पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में चेकिंग के दौरान जियो मैनेजर के अपहरण की घटना में वांछित 3 अभियुक्तो को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार ,थाना पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में 2 अभियुक्त हुए घायल*
335 दिन
*आज अपराध नियंत्रण और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग हेतु पुलिस टीम द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानो पर चेकिंग की जा रही थी । सुबह करीब 7:00 बजे थाना हाथरस गेट के रुहेरी किंदौली नहर कट के पास तहसील सदर की ओर से एक बाइक पर सवार तीन व्यक्तियों को रुकने के लिए पुलिस टीम द्वारा संकेत दिया गया पर उनहोने रुकने के बजाय बाइक की स्पीड को और बढ़ाने के साथ साथ पुलिस टीम पर अचानक से फ़ायरिंग कर दी । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई कार्यवाही में प्रशांत निवासी सहार थाना छतारी जनपद बुलंदशहर और अंशुल उर्फ गोलू निवासी हतीशा थाना हाथरस गेट के पैर में गोली लगी है। घायल को उपचार के लिए बागला जिला हॉस्पिटल ले जाया गया है। घायलों के पास से दो तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस और 4 जिंदा कारतूस तथा एक बाइक हीरो स्पलेंडर प्लस जिस पर कोई नंबर नहीं है, पूछताछ मे घायल अपराधी प्रशांत के विरुद्ध पूर्व से 4 अभियोग पंजीकृत है । सघन तलाशी के दौरान इनका साथी वीरेंद्र उर्फ प्रिंस निवासी दिनेशपुर, जनपद रुद्रपुर, को पुलिस टीम द्वारा कांबिंग कर गिरफ्तार कर लिया गया है। ये तीनों अभियुक्त 1 जनवरी 2025 को थाना हाथरस गेट, में घटित जियो फ़ाइबर कंपनी के मेनेजर अभिनव भारद्वाज के अपहरण की घटना में शामिल थे। हाथरस पुलिस द्वारा इनके खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी के बारे में sp हाथरस चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने pdn न्यूज को जानकारी देते हुए बताया *