PDN NEWS

Live  

PDN NEWS
हाथरस

बाइक के अनियंत्रित होकर पलटने से महिला हुई घायल
954 दिन

 

आपको बता दें पूरा मामला थाना हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित 25 वर्षीय युवक अपनी पत्नी व बहन के साथ हाथरस में कुछ सामान लेने आ रहा था कि अचानक चलती बाइक के सामने आवारा कुत्ता आ गया जिस को बचाने के चलते बाइक फिसल गई बाइक फिसलने से महिला घायल हो गई घायल महिला को परिजनों द्वारा इलाज के लिए जिला बागला अस्पताल लेकर आए जहां डाक्टरों ने घायल महिला को इलाज देने के बाद उसे घर भेज दिया।