PDN NEWS

Live  

PDN NEWS
हाथरस

जिला जज और जिलाधिकारी हाथरस ने दीवानी न्यायालय परिषद स्थित कार्यालयों का भ्रमण किया आवश्यक दिशा निर्देश दिए
945 दिन

। जिला जज मृदुला कुमार व जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने संयुक्त रूप से दीवानी न्यायालय परिसर में स्थित कार्यालयों, रिकार्ड रूम, न्यायालय कक्षों आदि का भ्रमण किया 

भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रशासन की ओर से की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी की। वादकारियों के अवागमन की सुविधा और न्यायालय की सुरक्षा के साथ पेयजल तथा साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने गर्मी को देखते हुए परिसर के अंदर जगह-जगह बैठने एवं पेयजल की व्यवस्था करने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। न्यायालय परिसर में जनपद के दूर दराज क्षेत्रों से आने वाले लोगों के लिये पेयजल की व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने न्यायालय परिसर की प्रतिदिन साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोर्ट परिसर में स्थित भवन एवं रिसीवर कैम्प के संबंध में पुरातत्व विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए संबंधित को नोटिस जारी कराते हुए अतिक्रमणमुक्त कराने के निर्देश दिए। न्यायालय परिसर का भ्रमण कर खराब पड़े हुए कूलरों व वाटर कूलर की मरम्मत कराने तथा रंगाई पुताई कराने, जीर्णक्षीर्ण शौचालयों की मरम्मत कराने व नये शौचालयों का निर्माण कराये जाने हेतु निर्धारित स्थान चिन्हित करते हुए निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए। जिन कोर्टों पर आर0ओ0 की व्यवस्था नहीं है वहां पर आर0ओ0 की व्यवस्था कराने तथा परिसर में स्थापित पानी की टंकी के माध्यम से पानी की उपलब्धता हेतु कनैक्शन कराने के निर्देश दिए। परिसर में पड़ी हुई निष्प्रोज्य सामग्री का नियमानुसार कार्यवाही करते हुए निस्तारित करने के निर्देश दिए। भ्रमण के पश्चात् उन्होंने समस्याओं के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की।