रक्तदान है प्राण पूजा, इसके जैसा दान न दूजा।
शहर के प्रमुख व्यवसायी सेठ प्रकाश चंद जी (मैं. बाबूलाल प्रकाशचंद, सादाबाद गेट, हाथरस) की 15वीं पुण्यतिथि पर समस्त कोठीवाल परिवार द्वारा एक वृहद रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है।
यह शिविर 26 जनवरी को बागला ब्लड बैंक, हाथरस में (सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक) होगा।
प्रमुख समाजसेविका दीप्ति वार्ष्णेय ने जानकारी देते हुए रक्तदानियों से अपील की है कि रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक भागीदारी करें और पुण्य के भागी बनें।
उन्होंने कहा कि खुद रक्तदान करें और दूसरों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करें ताकि जरूरतमंदों को रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।
"वतन पर अभिमान करिए, मानवता के लिए रक्तदान कीजिए।"