मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में संस्था की सदस्याओं द्वारा भक्तगणों एवम राहगीरों को खिचड़ी वितरित की ।संस्था के द्वारा आसपास की झुग्गी झोपड़ियों के बच्चों एवम बड़ों को मोजे,गर्म पजामी एवम कंबल वितरित किए गए।नवग्रह मंदिर की गौशाला की गायों के लिए गुड ,चना की दाल एवम हरा चारा आदि की सेवा दी।जिसमें परस्पर सहयोग की भावना को बल मिला, और गरीब मासूमों के चेहरे पर मुस्कान मिली
जिसमें संस्था की पदाधिकारी यूनिट डायरेक्टर सीमा वार्ष्णेय ,आईपीपी दीप्ति वार्ष्णेय,अध्यक्ष माधुरी वार्ष्णेय सचिव सीमा शर्मा,कोषाध्यक्ष रितु वार्ष्णेय,उपाध्यक्ष कल्पना वार्ष्णेय ,सीता वार्ष्णेय ,नमिता गोयल आदि सदस्याओं ने अपना सहयोग प्रदान किया ।