PDN NEWS

Live  

PDN NEWS
हाथरस

ब्रहमाकुमारीज आनन्दपुरी कालोनी शाखा में युवा सन्यासी स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस को युवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया।
328 दिन
ब्रहमाकुमारीज आनन्दपुरी कालोनी ‚ उ०प्र० भारत के ओज‚ तेज‚ विद्‍यता से भरपूर युवा सन्यासी स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस को युवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर प्रातःकालीनराजयोग कक्षा में विदयार्थियों को युवाओं को नशे से दूर रखने का संकल्प दिलाया गया। कम से कम एक युवा को नशे से मुक्त रखने में योगदान करने का आव्हान किया गया। ज्ञात हो कि भारत में सर्वप्रथम 12 जनवरी 1985 में युवा दिवस मनाया गया था। इसी परिप्रेक्ष्य में तबसे लेकर अब तक संगठन द्वारा युवाओं की आध्यात्मिक उन्नति के लिए हजारों कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष में संस्था के राजयोगा एजूकेशन एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन के चिकित्सा प्रभाग एवं नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के मध्य हुए समझाैते के अन्तर्गत लोगों खासकर युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करने के विभिन्न आयोजनों को करने का संकल्प दोहराया गया।