प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विदयालय की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी डॉ० प्रकाशमणी जी के 18 वें पुण्य स्मृति दिवस पर 24 अगस्त को हाथरस में बागला हॉस्पीटल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
प्रातःकाल से ही ब्लड बैंक पर जनपद के विभिन्न गीतापाठशालाओं से आये ब्रहमावत्सों एवं ब्रहमाकुमारी बहनों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। सबसे पहले ब्रहमाकुमारी बहिनों द्वारा ही रक्तदान का शुभारम्भ किया। सेल्फी पॉइण्ट पर सभी अपनी फोटो खिंचा रहे थे। ब्रहमाकुमारी बहिनों एवं भाईयों ने विश्वबंधुत्व दिवस को एक उमंग उत्साह के उत्सव के रूप में मनाया।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ कार्यक्रम संयोजिका बी०के०शान्ता बहिन‚ पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पंडित आशीष शर्मा‚ सदर विधायक बहिन अंजुला माहौर‚ जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० मंजीत सिंह ‚ डिप्टी सी०एम०ओ० डॉ० प्रवीन भारती आदि ने रिबन आेपनिंग एवं ज्योति से ज्योति जगाते चलो की मधुर ध्वनि के मध्य दीप ् प्रज्जवलित कर किया गया। तदुपरान्त सभी आगन्तुक अतिथियों ने दादी डॉ० प्रकाशमणि जी के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर संगठन के कार्यों की भूरि–भूरि प्रशंसा की। दादी डॉ० प्रकाशमणी जी ने संगठन की सेवाओं को अपने सेवाकाल में २ देशों से संसार के 120 देशों तक पहुँचाया था। अब यह संगठन भारत के प्रत्येक शहर के अलावा संसार के 144 देशों में अपनी आध्यात्मिक और सामाजिक सेवायें प्रदान कर रहा है।
कार्यक्रम प्रबन्धन में बी०के० मीना बहिन‚ बी०के० दुर्गेश बहिन‚ बी०के० नीतू बहिन‚ बी०के० उमा बहिन‚ बी०के० श्वेता बहिन‚ वन्दना बहिन‚ मोहिनी‚ सृष्टि‚ अस्मितता‚ गंुजन‚ गजेद्र भाई‚ राजेश शर्मा‚ दाऊदयाल अग्रवाल‚ अरविन्द अग्रवाल‚ जीतू पहलवान सहित अनेक ब्रहमावत्सों ने अपनी अहम भूमिका अदा की। ब्लड बैंक की ओर से डॉ० आर०वी० दुबे‚ लैब टैक्निशियन के रूप में कमलेश कुमार‚ गोपाल‚ सिमरन‚ रिचा‚ विमलेश‚ कृपाशंकर‚ अनिल ‚ शमशेर खान ने डिप्टी सी०एम०ओ० डॉ० प्रवीन कुमार के कोर्डीनेशन में सेवा पर तत्पर रहे।