लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर भारत विकास परिषद् हाथरस शाखा द्वारा मनाए जा रहे *भारत एकता सप्ताह* में भारत विकास परिषद हाथरस शाखा द्वारा लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल हाथरस में एक वृहद *गुरु वंदन छात्र अभिनंदन* कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका शुभारम्भ भारत विकास परिषद् हाथरस के जिला समन्वयक श्री मुकेश गोयल, भारत को जानो के प्रांतीय उपप्रभारी श्री ऋषि कुमार वार्ष्णेय,शाखा अध्यक्ष श्री जय शर्मा, सचिव श्री तरुण शर्मा, पूर्व क्षेत्रीय संपर्क सचिव श्री आर सी नरुला, संयोजक संपर्क श्री सुरेश अग्रवाल भारत को जानो प्रभारी डॉ नीरज शर्मा, समूहगान प्रभारी श्री संकल्प उपाध्याय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरुण शर्मा ने भारत माता,सरदार वल्लभभाई पटेल, स्वामी विवेकानन्द के छवि चित्रों के समक्ष दीप प्रज्जवलित और पुष्पार्पण कर किया उसके बाद सचिव श्री तरुण शर्मा ने सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन परिचय देने के बाद गुरु शिष्य संबंधों की महत्ता के बारे में बताते हुए इनको आज के परिप्रेक्ष्य में किस प्रकार और बेहतर बनाया जा सकता है इसके बारे में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को जानकारी दी।श्री आर सी नरुला द्वारा भारत विकास परिषद् के विभिन्न संस्कार प्रकल्पों और गतिविधियों के बारे में सभी को अवगत कराया गया। इसके बाद प्रधानाचार्य श्री अरुण शर्मा और शिक्षक-शिक्षिकाओं श्रीमती नीता शर्मा, श्रीमती पूजा भाटिया, श्रीमती अंजना पाराशर,कु गुंजन पाराशर, श्रीमती आकांक्षा शर्मा,श्री अरविन्द पाठक,श्री धर्मेन्द्र गोस्वामी,श्री प्रदीप,कु अनामिका, श्रीमती निपुण,श्री अभिषेक,डॉ नीरज शर्मा,श्री संकल्प उपाध्याय, श्रीमती लक्ष्मी, श्रीमती तरुणा वशिष्ठ, श्रीमती अर्चना उपाध्याय,कु जाग्रति, श्रीमती मीनाक्षी,श्री पीयूष, श्रीमती पूजा रावत, श्रीमती रचना, श्रीमती गीता सारस्वत, श्रीमती गुंजन पाठक, श्रीमती ज्योत्सना, श्रीमती शिवानी, श्रीमती श्वेता वशिष्ठ, श्रीमती हेमा गौड़ आदि को पटका पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । वर्ष 2024- 25 की हाई स्कूल परीक्षा में विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं तरुण शर्मा, नव्या सारस्वत, जानवी शर्मा और तनिष्क शर्मा को मेडल देकर तथा भारत को जानो पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। भारत विकास परिषद ब्रज उत्तर प्रांत द्वारा आयोजित प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली विद्यालय की टीम की छात्राओं प्राची राना, शिवानी सिंह, परी पाठक, सोनिया रावत, सेजल कौशिक, अनन्या, अंजली चौधरी,गरिमा शर्मा को भी इस अवसर पर भारत विकास परिषद हाथरस शाखा द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन श्री ऋषि कुमार वार्ष्णेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष श्री जय शर्मा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। संयोजक महिला सहभागिता श्रीमती ज्योति सिंह का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।