हाथरस 18 जुलाई, 2023 (सूचना विभाग)। जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृण बनाये रखने तथा अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने लंबित प्रकरणों का गुणवत्तापूर्णढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने विभिन्न धाराओ में दर्ज अभियोजनो की समीक्षा करते हुए दोषियों को अधिकतम सजा दिलाने के निर्देश दिए। पाक्सो के अंतर्गत दर्ज मामलों के निस्तारण की प्रगति संतोषजनक न होने पर जिलाधिकारी ने लम्बित मामलों का निस्तरण प्राथमिकता के आधार पर कराते हुए प्रगति रिपोर्ट संक्षित विवरण सहित उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होनें अभियोजन अधिकारियों से कहा कि अपराधियों के प्रति कतई रहम न बरतते हुये सामाजिक हित में उनके अपराध की सजा बतौर उन्हें जेल भिजवाया जाना बहुत जरूरी है साथ ही निर्दोष लोगो को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये। उन्होने महिला अपराधों से सम्बन्धित मुकदमों पर प्रभावी ढंग से कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने आपराधिक मामलों में लिप्त अपराधियों को सजा दिलाने हेतु न्यायालयों में मुकदमों की प्रभावी ढंग से पैरवी करने के लिये अभियोजन अधिकारियों को कडे़ निर्देश दिए। उन्होंने ने अभियोजन अधिकारियों से कहा कि गैंगस्टर, महिलाओं और बच्चों से संबंधित आपराधिक मामलों का निर्धारित समयावधि के अंतर्गत निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें। लंबित मामलों की सूची तैयार करते हुए व्यापक कार्य योजना तैयार कर लंबित मामलों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होनें समस्त उप जिलाधिकारियों को धारा 133 के तहत दर्ज मामलों का मौका मुआयना करते हुए निस्तारित करने के निर्देश दिए। जनपद में संचालित शास्त्र संबंधी दुकानों का अभियान चलाकर जॉच कराने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि शस्त्र बिक्री हेतु जारी लाइसेंस का नवीनीकरण नही कराया गया है तो दुकान को तत्काल प्रभाव से बंद कराने के निर्देश दिए। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत धारा 144 का प्रभावी रूप से लागू कराने के निर्देश दिए। उन्होनें समस्त उपजिलाधिकारियों को कावड कैम्पों का समय समय पर निरीक्षण कर मुलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित कराने तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को कावड कैम्पों में पर्याप्त मात्रा में दवाइया उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान यह भी सुनिश्चित कर ले कि कावड मार्गो पर विद्युत तार नीचे तो नही है। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी, सी0ओ0 तथा एस0एच0ओ0 को समन्वय स्थापित करते हुए धारा 107/116, 110, 133 व 145 के अतंर्गत लम्बित मामलों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण करते हुए प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। शस्त्र लाईसेंशों के नवीनीकरण, उत्तराधिकार/विरासत के मामलों का निस्तारण ससमय करने के निर्देश दिये।
उन्होनें जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को संबंधित उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी पुलिस से समन्वय स्थापित करते हुए खाद्य की दुकानों की जॉच अभियान चलाकर कराने के निर्देश दिए। नमूना जॉच रिपोर्ट असुरक्षित पाए जाने पर दुकान सील करते हुए लाइसेंस रद्द करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा विभाग को कड़े निर्देश दिए की प्रतिष्ठानों पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री किसी भी दशा में न होने पाये। जिलाधिकारी ने अवशेष अभियोगों का निस्तारण नियमानुसार कार्यवाही करने तथा विशेष अभियान चलाकर अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने तथा प्रगति रिर्पोट उपलब्ध कराने के निर्देेश दिए। शराब की दुकानों पर सी0सी0 कैमरों को मुख्य गेट से मार्ग की ओर लगाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, आबकारी अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवाहन अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, तहसीलदार, अभियोजन अधिकारी उपस्थित रहे।