PDN NEWS

Live  

PDN NEWS
हाथरस

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्र व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया
924 दिन

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला हाथरस के हाथरस इकाई नगर द्वारा 21मई को पब्लिक स्कूल में छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर का उद्घाटन हुआ. जिसमे  21 मई से 29 मई तक छात्राओं के व्यक्तित्व विकास शिविर में विभिन्न प्रकार के विषय  हैण्डीक्राफ्ट, ब्यूटीशियन, नृत्य, मार्शल आर्ट, कला एवं अंग्रेजी स्पीकिंग  की कलाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है .शिविर के साथ- साथ छात्राओं को बौद्धिक भी दिया जा रहा है जिसमे मुख्य अतिथि गोल्ड मेडलिस्ट  डॉ भरत यादव जी ने छात्राओं को विधार्थी परिषद के बारे मे बताया और देश मे चल रही गतिविधियों के बारे मे बताया शिविर  मे 395 से अधिक छात्राएं सहभागिता कर रही है तथा सभी छात्राओं में शिविर को लेकर काफी उत्साह है.
जिसमे प्रांत SFD प्रमुख वरुण अग्रवाल जी, प्रांत SFS संयोजक गौरव रावत जी,प्रांत सोशल मिडिया संयोजक विकाश कुमार शर्मा,प्रांत सह छात्रा प्रमुख जयललिता कुशवाहा जी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अंजली ठाकुर जी, सुहाना जी,जिला प्रमुख संजीव सेंगर जी, जिला संगठन मंत्री राज मिश्रा जी, नगर विस्तारक सौरभ राठौड़ जी, जिला SFS संयोजक आशीष कुमार, जिला सह कला मंच मोहिनी कुशवाहा जी,नगर अध्यक्ष कुमुद गुप्ता जी, नगर मंत्री अर्पित वर्मा जी, नगर सह मंत्री महक रावत जी, नगर कला मंच ज्योति जी, एवं अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।।