अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस अशोक कुमार सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन हाथरस में प्रातः शुक्रवार परेड का निरीक्षण कर सलामी ली गई । इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन/सादाबाद गोपाल सिंह, प्रतिसार निरीक्षक बिहारी सिंह यादव आदि अधिकारीगण/कर्मचारीगण मौजूद रहे । सर्वप्रथम अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस महोदय के आगमन पर परेड द्वारा उनको सलामी दी गई तत्पश्चात महोदय द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान परेड में उपस्थित पुलिसकर्मियों की वर्दी को देखा गया तथा साफ-स्वच्छ वर्दी धारण करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया । अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा परेड में उपस्थित डायल-112 के दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चैक किया गया ।