PDN NEWS

Live  

PDN NEWS
हाथरस

अपर जिलाधिकारी हाथरस ने बाढ़ नियंत्रण के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की
949 दिन

 अपर जिलाधिकारी डॉ o बसंत अग्रवाल ने  बाढ नियंत्रण के संबंध में बाढ स्टेयरिंग कमेटी की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार  में आयोजित की गई।

अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने सिंचाई निर्माण खंड तथा ड्रेनेज खंड के समस्त अभियंताओं को जनपद में बाढ़ नियंत्रण हेतु कार्ययोजना तैयार कर समस्त तैयारियों का समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होनें सिंचाई खंड तथा ड्रेनेज खंड के सभी अभियंताओं को निर्देशित किया कि बाढ़ के संबंधित समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। अति संवेदनशील बन्धों का निरीक्षण कर लिया जाय। बाढ/जलभराव से संबन्धित कोई भी कार्य किसी भी दशा में अवशेष नहीं रहना चाहिए। सिंचाई विभाग राजस्व कर्मचारियों के साथ तहसील के अधिकारी/कर्मचारी नहरों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित कर लें कि नहरों की पटरियॉं यदि कहीं कमजोर हों तो उनका सुदृणीकरण करा लिया जाये। यदि बन्धों एवं नहरों पर कहीं अतिक्रमण तो नहीं है, यदि है तो तत्काल उसे हटवा लें। यदि कहीं जल भराव की स्थिति है तो वहॉं पम्प की व्यवस्था कर तत्काल जल निकासी करायी जाये। उन्होंने तहसील स्तर पर एक अधिकारी नामित करने के बारे में भी अवगत कराया और उन्होंने ग्राम वासियों को प्रशिक्षण देने के निर्देश भी दिए।

बैठक में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता/सहायक अभियंता, तथा अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और अपर जिलाधिकारी ने पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि चारा भूसा आदि की व्यवस्था भी रखें।