भारतीय संविधान में पूरी निष्ठा व आस्था रखने, संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों व कर्तव्यों का निर्वहन विधि के अनुसार करने तथा शहर को स्वच्छ बनाने एवं पॉलीथिन मुक्ति के लिए सदैव प्रयासरत रहने की शपथ ली । एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित संविधान व स्वच्छता शपथ कार्यक्रम में नगर की प्रथम नागरिक पालिकाअध्यक्ष श्वेता चौधरी ने शपथ दिलाते हुए कहा कि संविधान में वर्णित अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति सजग रहूंगी ,संविधान के आदर्शों संस्थाओं, राष्ट्रध्वज और राष्ट्रगान का आदर करूंगी ,स्वतंत्रता के लिए राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले महापुरुषों व शहीदों के उच्च आदर्शों को ह्रदय में सजाए रखने का पालन करूंगी ,भारत की प्रमुख एकता और अखंडता की रक्षा करूंगी ,देश की रक्षा आह्वान किए जाने पर राष्ट्र की सेवा करुंगी ,प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण करने के साथ-साथ अपने माननीय कर्तव्य का निर्वहन कर राष्ट्र के प्रति व्यक्ति के मानव अधिकारों का संरक्षण व संवर्धन करने के साथ-साथ अपने शहर को स्वस्थ व साफ बनाने के लिए ना गंदगी करूंगी और ना किसी को करने दूंगी ,कूड़ा निर्धारित स्थान पर ही डालूंगी की शपथ दिलवाई । नगर प्रचारक आर.एस.एस.अनमोल जी,राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय, राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेन्द्र गोयल,जिलाध्यक्ष डा.पी.पी.सिंह ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में स्वच्छता चौक,गांधीपार्क पर ध्वज फहराया ।
दोनो कार्यक्रमो में प्रवीन वार्ष्णेय, देवेंद्र गोयल, डॉ पी पी सिंह,नवीन गुप्ता ,अनिल अग्रवाल,सौरभ सिंघल, शैलेंद्र सांवलिया, राजेश वार्ष्णेय, बालप्रकाश वार्ष्णेय, वर्षा वार्ष्णेय,राकेश किशोर गौड, आशीष वार्ष्णेय , मुकेश वर्मा, कमल कांत दोवराबाल, कमल वार्ष्णेय, अमन बंसल, भानु प्रकाश, अमित गर्ग , राजकुमार अग्रवाल , जतिन तरेतिया , मनोज वार्ष्णेय,विजय गुप्ता,नमन खंडेलवाल,मदनमोहन वार्ष्णेय,संजीव वार्ष्णेय,आयुष अग्रवाल , अजय गुप्ता , राजकुमार वार्ष्णेय,उपवेश कौशिक,गोपाल अग्रवाल , महेश अग्रवाल , आदि लोग उपस्थित रहे