PDN NEWS

Live  

PDN NEWS
हाथरस

एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हुमन राइट के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
953 दिन

    एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक बागला अस्पताल में किया गया
         एडीएचआर समय समय रक्तदान शिविरों का आयोजन मांग के अनुरूप करती रहती है एडीएचआर के पदाधिकारियों ने कहा कि रक्तदान व्यक्ति को नियमित रूप से करना चाहिए जिससे कि उसके शरीर में मौजूद रक्त दूसरे के जीवन को बचाने के काम आए साथ ही साथ हमारे शरीर में मौजूद रक्त जब समय समय पर निकलता रहेगा उसी तेजी से हमारे शरीर में नया खून बनता रहेगा जिससे हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा आइए इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए रक्तदान को जन-जन की मुहिम बनाएं हम हाथरस ही नहीं अन्य जगहों पर भी लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करें जिससे किसी भी जरूरतमंद को रक्त की कमी महसूस ना हो और उसकी जान रखती कमी से ना जाए एडीएचआर अपने मानव अधिकारों के कार्यों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों को भी बखूबी अंजाम दे रही है 
      आज के शिविर में राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय, जिलाध्यक्ष डॉक्टर पी पी सिंह, अनिल अग्रवाल, राजेश वार्ष्णेय, सुनीत आर्य ,अमन बंसल, डॉक्टर सुनील दीक्षित, विनीत गुप्ता, राजेश बासनी भानु प्रकाश उपवेश कौशिक, कमल कांत दोबराबाल,  सुरेंद्र वार्ष्णेय, तरुण पंकज, सुनील अग्रवाल, हिमांशु गॉड, गौरव अग्निहोत्री, चंद्रकांत जैन, गिरीश कुमार, संदीप वार्ष्णेय, उद्धव कृष्ण शर्मा ,आयुष अग्रवाल, निखिल वार्ष्णेय आदि लोग उपस्थित रहे