अभाविप की हाथरस इकाई ने किया भंडारा वितरण का कार्यक्रम
एबीवीपी की हाथरस नगर इकाई ने चल रहे राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह के उपलक्ष मे स्टूडेंट फॉर सेवा के अंतर्गत भंडारा वितरण का कार्यक्रम किया.विवेकानंद के आदर्शो पर चलने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन पुरे देश मे राष्ट्रीय युवा दिवस मन रहा है जिसमे स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम के द्वारा स्वामी विवेकानंद के नर सेवा नारायण संकल्प से प्रेरित होकर हाथरस इकाई के द्वारा भंडारा का वितरण किया गया
कार्यक्रम का प्रारंभ MLDV के चेहरमेंन स्वतंत्र कुमार गुप्त जी के द्वारा किया गया। ने DRV इंटर कॉलेज पर एबीवीपी कार्यकर्त्ताओ ने भंडारा वितरण किया. सेवा कार्य करने वालों मे नगर अध्यक्ष कुमुद गुप्ता जी के साथ विभाग संयोजक गौरव रावत जी, जिला विस्तारक सौरभ राठौड़ जी,नगर मंत्री अर्पित वर्मा, हर्षित गुप्ता, विश्वजीत गुप्ता, मोहक गुप्ता,समर्थ गुरु गुप्ता,शौर्य ठाकुर, एवं अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे