PDN NEWS

Live  

PDN NEWS
हाथरस

कोतवाली सासनी पुलिस ने एक युवक को अवैध देशी तमंचा सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल
953 दिन

कोतवाली सासनी पुलिस ने एक युवक को अवैध देशी तमंचा सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल

पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय के आदेशानुसार तथा सीओ सुरेन्द्र सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अपराधी धडपकड अभियान के दैरान एक युवक को अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। प्रभारी निरीक्षक केशवदत्त शर्मा के अनुसार वह क्षेत्र में लगी धारा 144 तथा आचार संहिता के दौरान शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि बिजली घर पर एक युवक अवैध देशी तमंचा लेकर घूम रहा है। जो किसी बारदात को अंजाम दे सकता है। प्रभारी निरीक्षक ने सूचना को गंभीरता से लिया और मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचे। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा तभी पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर उसे पकड लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी में पुलिस ने उसकी पेंट की कमर में लगा एक देशी तमंचा 315 बोर तथा जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृतकर उसे जेल भेजा है। वहीं पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को अपना नाम और पता अभिषेक पुत्र अक्षय कुमार निवासी गोपालनगर थाना सासनी बताए हैं।  आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी केशव दत्त शर्मा, एसआई राजेशयादव, अमित चौधरी आदि मौजूद थे।